निराश्रित गोवंश छोड़ने वाले पशुपालकों पर लगाएं जुर्माना
समयसीमा की बैठक आयोजित
उज्जैन 24 जून,2024/जिले के सभी अनुविभागों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए। विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में अनुविभागीय स्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागों/ विधानसभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएं। विजन डॉक्यूमेंट वहां दस्तावेज होगा जिसमें जिले के विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत रखते निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। जिन गौशालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है उनका पंजीयन शीघ्र किया जाए। सुनिश्चित करें कि बारिश के दौरान मार्गो पर गोवंश बैठे न पाए जाएं।
उन्होंने कहा कि गोवंश की टैगिंग के आधार पर नगरीय क्षेत्रों में पशुओं को सड़कों पर खुला विचरण के लिए छोड़ने वाले पशुपालकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी निराश्रित गोवंश के सड़कों पर खुला विचरण पर अंकुश लगाने के लिए पंचायतों द्वारा संकल्प पारित कराएं। अपने पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ने वाले पशुपालकों पर संबंधित एसडीएम द्वारा धारा 133 के तहत नोटिस दिया जाए। निर्देशों की अवेहलना करने कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी की जाएं।