भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुन लिया गया. अब वह तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर नेता नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद एनडीए के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और फिर नरेन्द्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. संसद भवन की पुरानी इमारत में मौजूद संविधान कक्ष में एनडीए की बैठक की औपचारिक शुरुआत होने के बाद सीनियर नेता राजनाथ सिंह ने मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया